नूरपुर पुलिस
धर्मशाला में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले खालिस्तान जिंदाबाद नारे लिखने के आरोपी बेशक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। मगर इस बीच नूरपुर जिला पुलिस ने दो पिस्तौल और देसी कट्टे के साथ तीन युवकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। तीनों युवक पठानकोट से कांगड़ा की तरफ आ रहे थे।
नूरपुर जिला पुलिस डमटाल पुलिस स्टेशन ने भदरोया में नाका लगा रखा था। इस दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें सवार राहुल, दीपक मल्होत्रा और अभिनंदन तीनों पठानकोट (पंजाब) निवासी से पिस्तौल, देसी कट्टे और 187.70 ग्राम अफीम भी बरामद की।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी जिला पुलिस नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस स्टेशन डमटाल के अन्तर्गत मुकाम एक्साइज बैरियर चक्की पुल भदरोया में नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है , जो नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट गाड़ी नंबर पीबी 06बीबी 3676 की चैकिंग के दौरान राहुल पुत्र नरेन्द्र पाल, दीपक मल्हौत्रा पुत्र प्रेम नाथ, सुलभ पुत्र कालीचरण सभी निवासी पठानकोट के कब्जे से 187.70 ग्रांम अफीम बरामद की गई है।
इसके अलावा आरोपियो की शारीरिक तलाशी के दौरान आरोपी राहुल के कब्जे से एक देसी कटटा व 01 रौद, आरोपी दीपक से एक पिस्टल व 01 रौद व आरोपी सुलभ अभिनन्दन के कब्जे से देसी कटटे के 2 रौद बरामद किए गए।
जिस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफतार करके उनके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 18 एनडीपीएस एक्ट व 25-25-59 इंडियन आर्म्स एक्ट के अधीन पंजीकृत किया गया है । जो उपरोक्त अभियोग नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही हैं ।