नूरपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेल में रात आठ बजे के वाद लैंड सलाईडिंग का मामला प्रकाश में आया है! पंचायत खेल के वार्ड न. 3 में पांच घर रात को आठ वजे के वाद लैंड सलाईडिंग की चपेट में आ गये जो कि पूरी तरह से टूट गये है!
रिहायशी मकाउ मालिक करम चंद बलवीर सिंह सतया देवी ओंकार सिंह वलकार सिंह रमेश चंद व प्रदीप कुमार ने बताया कि लगभग आठ वजे के करीब ग्रामीणो ने फोन द्बारा सूचित किया कि आपके घरो के पास लैंड सलाईडिंग हो रही है उसी समय पांच रिहायशी मकान मालिकों ने अपने परिवारों को घर से वाहर निकाल लिया और थोड़ी देर वाद ही पांचो मकान लैड सलाईडिंग की चपेट मै आ गये और लग भग टोटल लोस हो गये!
मकान मालिकों ने बताया कि हमने अपनी जिन्दगी में मेहनत करके अच्छे घर बनाये थे अव हम कहाँ रहेंगे और परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे हमारे उपर तो मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है! पंचायत प्रधान जगदेव सिंह ने वताया कि रात को आठ बजे के वाद लैड सलाईडिंग हुयी थी उस समय सभी परिवार के सदसय घर से निकल चुके थे!
सभी सुरक्षित है! रात को इस बारे प्रशासन को सूचित कर दिया था और सुवह जल्द ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गयीं थीं! एनडीआरएफ टीम ने पहुच कर टैंट लगा दिए है ताकि पिड़ित परिवार रह सके!