नूरपुर- पठानकोट-मंडी फोर लेन परियोजना के निर्माण के पहले चरण (पैकेज वन) में यहां के पास जसूर में एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो गया है. क्रियान्वित निजी निर्माण कंपनी ने पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग-154 की सर्विस लेन पर वाहनों के आवागमन को डायवर्ट कर दिया है।
कंपनी ने देश में हाईवे इंजीनियरों की शीर्ष संस्था इंडियन रोड्स कांग्रेस के दिशा-निर्देशों के तहत सेफ्टी डायवर्जन प्लान लागू किया है।
एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि छत्रोली नाला पुल से जसूर की सब्जी मंडी तक 30 स्पैन वाला फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 910 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर होगी और प्रत्येक स्पैन के बीच की दूरी 30 मीटर होगी।
इसका निर्माण दो साल में पूरा कर लिया जाएगा।
सर्विस लेन में वाहनों के आवागमन को शिफ्ट करने और जसूर बाजार में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं होने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोकल वेपर मंडल एवं मार्केट वेलफेयर सोसाइटी ने प्रशासन से अस्थायी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है ताकि ग्राहकों को अपने वाहन पार्क करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.