मोनिका शर्मा, नूरपुर
नूरपुर पुलिस थाना के अंतर्गत आने बाली पंचायत गुरचाल के गांव गाहली की 28 वर्षीय विवाहिता की रहस्यमई मौत का समाचार है । नूरपुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498a 306 के तहत मामला दर्ज कर मृतक मिताली के पति अभिनव को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मायके वालों ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे ओर मानसिक तौर पर परेशान करते थे। उनका आरोप है कि उनकी बेटी का रंग सांवला होने के चलते उसे प्रताड़ित किया जाता था। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय मिताली निवासी रैत शाहपुर की शादी 3 वर्ष पहले नूरपुर की पंचायत गाली के अभिनव पुत्र श्याम सिंह से हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल वाले उससे मारपीट करते थे और मानसिक तौर पर परेशान करते थे मिताली का रंग सांवला होने के चलते उसे प्रताड़ित करते थे उनका कहना है कि बीते शुक्रवार की देर से आए उन्हें पुलिस विभाग के कर्मी का फोन आया कि उनकी बेटी मिताली नूरपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल है मार्केट पक्ष वालों का कहना है कि जब स्थल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल से भाग गए, जबकि मिताली की 2 वर्ष की बेटी को भी वहां अकेले छोड़ गए शनिवार की सुबह नूरपुर सिविल अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के दौरान मायका पक्ष वालों ने पुलिस के समक्ष मांग उठाई कि आरोपी अपने को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी जो ससुराल पक्ष वाले इस मामले में संलिप्त थे उनको भी हिरासत में लिया जाए।
इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी रोती होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी मां के वालों को आश्वस्त करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए ससुराल पक्ष को सौंपा गया
नूरपुर पुलिस के थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी है