निर्णय: जेबीटी प्रशिक्षु
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
लंबी जंग के बाद मिली जीत को लकर प्रदेश भर के जेबीटी प्रशिक्षुओं में खुशी है। हिमाचल प्रदेश जेबीटी यूनियन के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में जेबीटी साथियो ने आपस मे मिठाई बांट कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि उनको 5 सालों के संघर्ष के बाद यह जीत हासिल हुई है।
बताते चलें कि सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जून 2018 की एनसीटीई की अधिसूचना को रद्द कर दिया जिससे प्रदेश के 40 हजार जेबीटी प्रशिक्षुओ को राहत मिली है। जेबीटी प्रशिक्षुओ ने सभी जिलों में जिला उपायुक्त के माध्यम से दिल्ली में एनसीटीई चैयरमैन को ज्ञापन सौंपा व मांग की कि न्यायालय के निर्णय को जल्दी पूरे देश मे लागू किया जाए ।
इसमे किसी तरह की भी ढील बरतना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अवेलना करना होगा । ओर साथ मे सरकार से भी आग्रह किया कि जल्दी प्राथमिक जेबीटी की पोस्टों से बी एड को बाहर किया जाए।