नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स टीम एक बार फिर से एक गरीब परिवार की छात्रा के लिए वरदान साबित हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ज्वालाजी के कथोग गांव की एक लड़की बीएससी नर्सिंग को पढ़ाई रोहतक में कर रही है और दस जुलाई को फाइनल एग्जाम है, लेकिन लड़की की पूरे एक साल को फीस एक लाख रुपए जमा न होने के कारण उसे एग्जाम देने की अनुमति कालेज नहीं दे रहा था उनका कहना था कि पहले अपनी फीस जमा करवाएं। लड़को ने बताया कि उसके पिता का काम सही नहीं चल रहा पेशे से लड़की के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं और कोरोना के बाद बो मेरी फीस भरपाने में बिलकुल असमर्थ हो चुके हैं । इस बीच लड़की ने सोशल मीडिया पर NHH VLOGS यू ट्यूब चैनल पर नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के लोगों की सहायता करने वाले वीडियो देखे और उम्मीद लगाई की मेरी भी सहायता हो जाएगी। इसके बाद लड़की ने नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक प्रवेश शर्मा से संपर्क किया और अपनी बात रखी। प्रवेश ने मामले की छानबीन करने के बाद अपनी नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स टीम के साथ रात करीब 10 बजे ये केस सांझा किया और रातोंरात एक लाख रुपए से भी अधिक सभी दानियों ने इक्कठे कर दिए तथा कालेज की सारी फीस जमा करवाने के बाद अब उस छात्रा को फाइनल एग्जाम की अनुमति मिल गई है।