नशे में धुत्त कार चालक
नशे में धुत्त कार चालक ने सडक़ किनारे हैंडपंप से पानी भर रहे प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को रौंद डाला। इस हादसे में एक बच्ची की मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार के दौरान मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों का उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त कार चालक का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई इस दिशा में अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत सोमवार देर शाम ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के समीप एक बेकाबू कार ने प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी।
घायल बच्चों की पहचान आठ वर्षीय सत्यम, दस वर्षीय अनुपमा और 12 वर्षीय दुर्गा के रूप में हुई है। हादसे के समय कार को जाभी राम पुत्र शिवराम गांव धरोट डाकघर बरौहकड़ी तहसील निहरी जिला मंडी चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हास्पिटल सुंदरनगर लाया गया, जहां से डाक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान 10 वर्षीय अनुपमा ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दो घायल बच्चों का उपचार जारी है। पंचायत समिति कलौहड़ के सदस्य महेश शर्मा हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। कार चालक का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाया गया है।