नवमी के दिन कन्या पूजन
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार को नवमी के दिन कन्या पूजन, हवन यज्ञ व वाद्ययंत्रों की ताल पर पूजा अर्चना के साथ चैत्र नवरात्रों का विधिवत समापन किया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी विकास धीमान व न्यास के अन्य सदस्यों ने शिरकत की। पुजारी एवं न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा व दिव्यांशु भूषण दत्त ने विधिवत हवन यज्ञ, पूजन व कन्या पूजन करवाकर नवरात्रों का समापन करवाया। इस उपलक्ष्य पर प्रशाद के रूप में हलवा भी बांटा गया।
एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा ने नवरात्र शांतिपूर्वक होने पर मंदिर प्रशासन, न्यास सदस्यों, पुजारी वर्ग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और बताया कि नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किये गए थे। श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल, पंक्तिबद्ध दर्शन व लंगर व्यवस्था का अच्छे से पालन किया गया।
पुलिस प्रशासन के इंतजाम भी बेहतर रहे। वहीं पुजारी अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना से चैत्र नवरात्र का समापन हुआ। प्रशासन के इंतजाम काफी बेहतर रहे और हर सुविधा का ख्याल रखा गया। वीरवार को नवमी के दिन भारी संख्या में यूपी के श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।