धुम्मू शाह मेले
धुम्मू शाह मेले में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भी दुकानदार मेला लगाने आए हैं। इस दौरान कुल्लवी सिड्डू और राजस्थानी चाट पापड़ी के स्टाल पर खूब भीड़ उमड़ रही है। मेले में मेहंदी लगवाने से लेकर कपड़े, खिलौने, झूले आदि सभी प्रकार के कारोबारियों ने यहां अपने स्टाल लगाए हैं।
धुम्मू शाह मेला कमेटी की अध्यक्ष सविता कार्की ने बताया कि मेला लगाने आए सभी लोगों को प्लाट मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने बताया कि यह मेला काफी पुराना है और काफी प्रसिद्ध भी है। इस मेले में दूर से लोग आते हैं। वहीं, ग्राहकों की आमद बढऩे से दुकानदारों को भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। वहीं, धुम्मू शाह मेले के दौरान सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हो गया । समापन समारोह के दौरान नगर निगम के मेयर औंकार नैहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस दौरान उन्होंने दंगल के विजेता रेस्लरों को सम्मानित भी किया।