खबर आज तक

Himachal

Nano urea: धीरा के गग्गल में इफको ने बताए नैनो यूरिया के फायदे,सागरिका को लेकर भी दिया यह संदेश

धीरा के गग्गल में इफको ने बताए नैनो यूरिया के फायदे, सागरिका को लेकर भी दिया यह संदेश

धीरा : धीरा क्षेत्र के तहत गग्गल ग्राम की सहकारी सभा में इफको द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 30 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से आगामी समय में टमाटर की कास्त करने वाले किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इफको के क्षेत्र अधिकारी द्वारा नवीनतम उत्पाद जैसे कि जल विलय उर्वरक, जैविक उर्वरक एवं सागरिका पर जानकारी साझा की गई। इस दौरान इफको द्वारा विश्व प्रथम निर्मित तरल नैनो यूरिया पर भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। नैनो यूरिया आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है और आम यूरिया खाद का एक पर्यावरण हितैषी विकल्प है।

किसानो को टमाटर की फसल में इफको के नवीनतम उत्पादों जैसे शत प्रतिशत जल विलय उर्वरकए विकास प्रवर्तक सागरिका के उपयोग हेतु विस्तृ रूप से जानकारी साझा की गयी । इफको नैनो यूरिया नैनो टेक्नोलॉजी से निर्मित एक अनोखा उत्पाद है जो कि पोधो के ऊपर छिडक़ाव कर के इस्तेमाल किया जाता है और ये पारम्परिक दानेदार यूरिया की तुलना में ज़्यादा प्रभावशाली उत्पाद है और पर्यावरण हितैषी भी है।

पारम्परिक यूरिया के अंधाधुंध प्रयोग से कारण होने वाले प्रदुषण की रोकथाम के लिए नैनो यूरिया एक बेहतर विकल्प है और पारम्परिक यूरिया के निर्माण पर बहुमूल्य सब्सिडी अपना अनुभव साझा करते हुए इसे देशहित में एक क्रांतिकारी उत्पाद बताया। कार्यक्रम में सहकारी समिति गग्गल के सचिवए विक्रेता सहित कार्यकारिणी कमेटी के प्रधान भी उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top