मोनिका शर्मा, धर्मशाला
स्मार्ट सिटी धर्मशाला में जल्द बनेगी एचआरटीसी की मॉर्डन वर्कशॉप, जिसको लेकर निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। इसका निर्माण 20 कनाल भूमि पर 13 करोड़ रुपये की लागत से होगा। दो मंजिला वर्कशॉप में निचली मंजिल में जहां डीजल बसों की मरम्मत की जाएगी, वहीं ऊपरी मंजिल पर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था रहेगी। मॉर्डन वर्कशॉप में ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी, जबकि वर्तमान में वर्कशॉप के अंत में स्थित पेट्रोल पंप भी बीच में लाया जाएगा। यही नहीं वर्तमान में वर्कशॉप में निर्मित शैड को हटाकर यहां पर पार्किंग विकसित की जाएगी।
एक साथ हो सकेगी 20 बसों की मरम्मत
एचआरटीसी वर्कशॉप के आसपास की कुल भूमि 40 कनाल से अधिक है, जिसमें से 20 कनाल भूमि पर वर्कशॉप का निर्माण किया जा रह है। दो मंजिला वर्कशॉप की निचली मंजिल में 20 बसों के लिए जगह बनाई जाएगी, जहां उनकी मैंटेनेंस की जा सके। ऊपरी मंजिल में इलेक्टिकल बसों की व्यवस्था होगी। पुराने शैड को हटाकर पार्किंग बनाई जाएगी। ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम, ड्राइवर डयूटी इंचार्ज, उनके लिए कमरे बनाए जाएंगे। विभिन्न ट्रेडस के मैकेनिक के बैठने की व्यवस्था, कैंटीन सुविधा भी रहेगी।
इलेक्ट्रिक बसों को बनेंगे 6 चार्जिंग सेटर
एचआरटीसी डिपो धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द शुमार होने की संभावना है। ऐसे में मॉर्डन वर्कशॉप निर्माण के साथ 6 चार्जिंग स्टेशन भी एचआरटीसी की ओर से बनाए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिकल बसों के चार्जिंग प्वाइंट के लिए तीन स्थान चिन्हित किए गए हैं। 3 चार्जिंग स्टेशन एचआरटीसी वर्कशॉप में, 2 चार्जिंग स्टेशन धर्मशाला बस स्टैंड और 1 चार्जिंग स्टेशन, कांगड़ा बस अडडा पर लगाया जाएगा। इन चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से एचआरटीसी की बेड़े में शामिल होने वाली इलेक्ट्रिकल बसों को चार्जिंग की सुविधा विभिन्न 3 स्थानों पर मिल पाएगी।
एचआरटीसी धर्मशाला की मॉर्डन वर्कशॉप का निर्माण 13 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसमें दो मंजिलें होंगी, जिसकी मंजिल में डीजल बसें होंगी, जबकि ऊपरी मंजिल में इलेक्ट्रिकल बसों की व्यवस्था होगी। कैंटीन, ड्राइविंग स्कूल, रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे। इसी के साथ इलेक्ट्रिकल बसों के लिए 6 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं।
पंकज चडडा,डीडीएम, एचआरटीसी