शहीद स्मारक के पास बन रहा सबसे बड़ा पार्क, डिपो बाजार, सर्किट हाउस, चीलगाड़ी, कोतवाली व पटोला मैदान में भी मिलेगी सुविधा
स्मार्ट सिटी के तहत तीन करोड़ 57 लाख की परियोजना पर काम तेज
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। नए साल में स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 31 मार्च से पहले 5 ग्रीन एरिया पार्क की सौगात मिलने जा रही है। स्मार्ट सिटी के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसके तहत शहीद स्मारक के पास सबसे बड़ा ग्रीन एरिया पार्क बन रहा है। अन्य पार्कों पर जगह देखकर स्पेस को बढ़ाया या घटाया जा रहा है।
शहीद स्मारक अलावा चीलगाड़ी, कोतवाली में मैक्सिमस माल के पास भी परियोजना आगे बढ़ रही है। वहीं पटोला मैदान व डिपो बाजार में भी जनता को यह सुविधा मिलने जा रही है। स्मार्ट सिटी का लक्ष्य इन पार्कों के जरिए शहर में ग्रीन स्पेस को बढ़ाना है। साथ ही 15 वार्डों की 53 हजार जनता को सीधा लाभ इस प्रोजेक्ट से मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। तीन करोड़ 57 लाख की इस परियोजना के लिए टेंडर अवार्ड होने के बाद काम शुरू हो गया है। इस परियोजना के जरिए पार्क में बेंच व वाकिंग ट्रेल बनाए जाएंगे।
प्लांटेशन के साथ साथ साइन बोर्ड भी बनेंगे। पार्क में चेन लिंक फेंसिंग भी आकर्षण का केंद्र रहने वाली है। इस प्रोजेक्ट को ग्रीन एरिया पार्कस इन धर्मशाला नाम दिया गया है। शहर के युवा मनीष, संजीव, गुलशन ने कहा कि पार्क बनने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली इस परियोजना से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। छात्रा सोनिका, मीना ने कहा कि सुबह-शाम स्टडी के लिए भी ये पार्क बड़ी राहत प्रदान करेंगे।
गजीबो होगा आकर्षण
इन पार्कों में गजीबो भी बनाया जा रहा है। गजीबो एक तरह से छतनुमा चौकोना ढांचा होता है, इसके नीचे बैठने की जगह होती है। इस प्रोजेक्टों
सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। ग्रीन एरिया पार्क पर तेजी से काम चल रहा है। धर्मशाला शहर के लिए यह परियोजना बड़ी लाभदायक रहने वाली है
ई संजीव सैणी, जीएम, स्मार्ट सिटी
ग्रीन पार्क के अलावा अन्य सभी प्रोजेक्टों पर तेजी से काम किया जाएगा। पिछले काम की समीक्षा करने के साथ साथ नए कामों को भी समय पर मुकम्मल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी
सुधीर शर्मा, विधायक धर्मशाला