धर्मशाला: पेंशनर्ज वेल्फेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला ब्लाक की शहरी व ग्रामीण इकाई की विशेष बैठक डिपो बाजार की जोधामल सराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रदीप वालिया व बीएस महाल ने की। इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बैठक में सरकार की ओर से पेंशनर्स की मांगों व समस्याओं के प्रति सकारात्मक परिणामो के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें लंबे समय से लंबित चल रही पांच मांगों को जेसीसी की बैठक में ही पूरा कर लिया गया था, जबकि अन्य मांगों को भी पूरा कर दिया गया है।
इसमें अब 5, 10 और 15 फीसदी का लाभ भी पेंशनर्ज को प्रदान किया गया। साथ ही 50 हजार एरियर की किस्त भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही पेंशनर्ज संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य समस्याओ को लेकर मंथन करके कलमबद्ध किया गया। जिन्हें सरकार से जल्द पूरा करने की मांग रखी गई है।