धर्मशाला पुलिस
धर्मशाला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने दो चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है । ये पड़ोसी राज्य जम्मू से चिट्टा लेकर पर्यटन नगरी मैकलोडगंज में सप्लाई के लिए ला रहे थे । पुलिस ने आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस ने दोनों से 260 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । जानकारी के अनुसार, 53 साल के इंद्रजीत सिंह और 47 वर्षीय सुलखान सिंह एक कार में सवार होकर मेक्लोडगंज जा रहे थे, इसी दौरान धर्मशाला पुलिस ने चम्बी-धर्मशाला रोड पर सुधेड़ के पास उनकी कार को तलाशी के लिए रोका ।
जांच में कार से 260 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, वहीं मार्केट में इस चिट्टे की कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है । धर्मशाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में नाका लगाया गया था । नाके के दौरान पुलिस अधिकारी को इन दोनों की संदिग्ध हरकतों पर संदेह हुआ । इस दौरान जब इन दोनों को पूछताछ के लिये रोका तो दोनों के पास चिट्टा मिला । एसएचओ ने तुरन्त दोनों को हिरासत में लेकर चिट्टे को ज़ब्त कर लिया है । दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर 9 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी कि ये इतनी बड़ी चिट्टे की खेप लेकर कहां से आए और किसे सप्लाई करने जा रहे थे, वहीं पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि चिट्टे के तार धर्मशाला, मैकलोडगंज में कहां – कहां और किससे जुड़े हैं ।