मोनिका शर्मा, धर्मशाला
ठाकुर कांशीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल चैतड़ू में दो दिवसीय सालाना जलसे का वीरवार को समापन हो गया। इस समारोह को ‘पीक एण्ड पीनाकल’ थीम दिया गया। समारोह में स्टूडेंट्स ने देशभक्ति सहित अन्य गीतों की प्रस्तुतियां दीं। बाद में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। पहले दिन नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए यह समारोह हुआ, जबकि दूसरे दिन छठी से जमा दो के स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया।
दूसरे दिन यह कार्यक्रम वीरवार प्रात: 11 बजे शुरू हुआ। इस समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या सुषमा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजिन्द्र ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्कूल प्रशासन की तरफ से स्मृतिचिन्ह व शॉल देकर स्वागत किया ।
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके सबसे पहले स्कूल के दिवंगत एमडी कर्नल आईसी रतन को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। बाद में सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम की प्रस्तुति हुई। छात्रों ने ईस्ट ऑर वेस्ट इण्डिया इज दि वेस्ट , ए ग्लिम्प्स ऑफ राजस्थान , निकी जीनी गोजरी , जैसे गीतों से समां बांध दिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुषमा शर्मा ने विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की।
उन्होंने इस कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों , अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन की बधाई दी। मुख्यातिथि ने सभी को संदेश के रूप में प्रकृति को बचाने , पेड़ उगाने , पानी की सदुपयोग करने एवं कम से कम मोबाइल का प्रयोग कने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल कमेटी के सदस्य एआर राणा,रविन्द्र राणा, मीना शर्मा, स्कूल के प्रिंसीपल उपिन्द्र सिंह गुलेरिया वाइस प्रिंसीपल नीता राणा , सुषमा कटोच, राम सिंह आदि मौजूद रहे।