मोनिका शर्मा, धर्मशाला
एक बार फिर जेब ढीली करने को तैयार हो जाएं। जी हां मिल्कफेड ने कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के लिए दूध के नए रेट जारी कर दिए हैं। इसके तहत पहली दिसंबर से नए दाम लागू होने जा रहे हैं। नए दाम दो रुपए बढ़े हैं। इसमें रिटेलर का मार्जिन कायम रहेगा, जबकि लास्ट कंज्यूमर पर इसका असर पड़ेगा। ढगवार मिल्क प्लांट के हैड बीएम कटोच ने बताया कि स्टैंडर्ड मिल्क अब रिटेलर के 56 रुपए लीटर मिलेगा। यह ग्राहक को 60 रुपए लीटर मिलेगा। टोंड मिल्क अब रिटेलर को 54 रुपए व उपभोक्ता को 57 रुपए लीटर मिलेगा। डबल टोंड दूध रिटेलर को 45 व ग्राहक को 48 रुपए लीटर मिलेगा।
टोंड मिल्क जो सुजानपुर टीहरा सैनिक स्कूल को भेजा जाता है, उसके दाम क्रमश 48 और 50 रुपए लीटर होंगे। रॉ चिल्ड मिल्क के दाम 43 और 44 रुपए होंगे। स्टैंडर्ड मिल्क के दाम रिटेलर के लिए 51 व कंज्यूमर के लिए 53 रुपए होंगे। बहरहाल मिल्कफेड के एमडी की ओर से इस बारे मे ं पत्र जारी हो गया है। पहली दिसंबर से नए दाम लागू हो जाएंगे।