देहरा: पुलिस थाना देहरा के अन्तर्गत नेहरनपुखर हार के एक निवासी द्वारा बीते वर्ष थाना देहरा में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। उस पर देहरा पुलिस ने अब बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को धर लिया है। शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार किसी व्यक्ति ने उनसे पेट्रोल पंप स्थापित करने की एवज में 30 लाख 55000 की ठगी की है, वहीं उसमें से 15 लाख रूपये अमाउंट एक व्यक्ति के सीधे खाते में जमा करवाए गए थे। ट्रांसेक्शन के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी शेख सरफराज पुत्र एसके अब्दुल सत्तार को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया है। बताते चलें कि पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया, जिसमे एक पुलिस टीम भी गठित की गई जिसने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया वहीं उक्त आरोपी अब सलाखों के पीछे है।
आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है। आरोपी को पकडऩे के लिए देहरा पुलिस के कर्मचारी एएसआई अश्वनी कुमार,एचसी सुनील डढवाल,कॉन्स्टेबल पुष्पिंदर कुमार,एचसी साइबर सेल योगेश्वर सिंह उक्त टीम में शामिल है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सन्दीप पठानिया ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में लिया है, वहीं देहरा न्यायलय में उसे पेश किया जाएगा। हार निवासी उक्त शिकायत कर्ता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।