देहरा, ढलियारा : कस्बा कोटला में सडक़ किनारे हुई गणेश दत्त की मौत के मामले को देहरा पुलिस व संसारपुर टैरेस पुलिस ने सुलझा लिया है। इस केस में आरोपी दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि बीते मंगलवार की सुबह गणेश दत्त का शव सडक़ किनारे मिला था। उसके सिर पर चोट के निशान थे व मुंह पर खून लगा हुआ था। गणेश दत्त रोजाना की तरह सोमवार को घर से मजदूरी करने निकला था व देर रात 9 बजे तक घर नहीं पहुंचा था। उसने पत्नी को जल्द घर आने की बात कही थी। रात दस बजे के बाद मृतक का फोन बंद आ रहा था।
अगली सुबह गणेश दत्त का शव सडक़ पर पड़ा मिला था। गणेश दत्त की पत्नी ने पुलिस को गणेश के साथ रात दो व्यक्तियों होने की बात कही थी। इस पर पुलिस ने दो व्यक्तियों अतुल पुत्र सुदर्शन कुमार गांव पट्टी व बिक्रमजीत सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी भोली से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों से पूछताछ की तो उन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रात को जब वो वापस घर आ रहे थे, तो उन्होंने गणेश दत्त को नीचे उतारा व एकदम से पिकअप ट्राला चलाया तो गणेश दत्त ट्राले से टकरा गया। वहीं आरोपियों ने जब देखा कि गणेश दत्त जख्मी हो गया है तो उसे उसी हालत में सीधा लेटाकर वहां से भाग गये । वहीं फारेंसिक टीम ने भी घटना वाली जगह जाकर तथ्य जुटाए हैं।
वहीं संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि पिकअप ट्राला कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।
वहीं डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।