दीपावली
धर्मशाला में दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजारों में उम्मीद से अधिक ग्राहक नजर आए। परिधानों से लेकर घरों को सजाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की खरीदारी सुबह से शाम तक की गई। शहर के हर बाजार में यह उत्साह दिखा। इससे कारोबारियों को काफी राहत मिली। शुक्रवार को हुई बारिश के चलते कारोबारियों को लग रहा था कि धनतेरस के अगले दिन बाजार में ग्राहकों की संख्या कम रहेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ।
धर्मशाला आसपास के बाजारों में शनिवार को खासी रौनक रही। लोगों ने अपने दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसके साथ ही जिलाभर और धर्मशाला में छोटी दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाजारों में मिठाइयों, फलों और दीपावली पूजन सामग्रियों सहित अन्य सभी दुकानें सजी नजर आई। लोगों ने जमकर की खरीददारी छोटी दीपावली को भी बाजारों में भारी भीड़ रही।
कोतवाली बाजार व बर्तनों की दुकानों पर भीड़ रही, वहीं शनिवार को फलों, दीपावली पूजन सामग्री, मिठाइयों, खील-पताशे, कपड़ों के साथ-साथ दुकानों के आगे लगी जूते-चप्पलों की सेल पर भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। पटाखों की ब्रिक्री पर भले ही रोक रही परंतु चोरी-छीपे पटाखों की खूब ब्रिक्री हुई।
बाजारों में सबसे अधिक खरीदारी परिधानों, बर्तनों और इलेक्ट्रिक लडिय़ों की हुई। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में उत्साह को देखकर अच्छा लग रहा है। इससे देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक सुधार होगा। उम्मीद है कि आगे भी इसी प्रकार का बेहतर माहौल रहेगा।
गेंदे का फूल 200 रुपये प्रति किलो
पर्यटन नगरी मकलॉडगंज-धर्मशाला सहित कोतवाली बाज़ार और कचहरी अड्डा में गेंदे के फूलों की भी कई वैरायटी नजर आई और उसी के हिसाब से उनकी कीमतें भी तय की गई थी। दीपावली पर्व के अवसर पर गेंद का फूल 80 किलो से लेकर 200 किलो तक व्यापारियों और किसानों ने बेचा। सबसे महंगा फ्रेश गेंदे का फूल 200 किलो बिका।