दि कोटेजेज-लग्जरी रिजार्ट
जवाली, धर्मशाला। हिमाचल में हाई एंड टूरिज्म को बढ़ाने के लिए धर्मशाला के नोरबलिंगा में दि कोटेजेज-लग्जरी रिजार्ट एंड वेलनेस का शिलान्यास होने जा रहा है। इसके संचालक हिमाचल के नगरोटा सूरियां से संबंधित युवा व्यवसायी दिशांत कपिल हैं। उन्होंने बुधवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इसके शिलान्यास के लिए न्योता दिया।
दिशांत कपिल ने दिन में मोती लाल नेहरू मार्ग साउथ ब्लाक नई दिल्ली में उनके निवास स्थान पर भेंट की। दिशांत कपिल ने बताया यह वेलनेस सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें आयुर्वेद, योगा से लेकर फिटनेस की हर गतिविधि होगी।
साथ ही रिजार्ट में सैलानियों को उच्च स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मूल रूप से नगरोटा सूरियां के रहने वाले दिशांत कपिल दिल्ली में कारोबार करते हैं। उनका कसौली और गोवा में भी पर्यटन का प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि वह अपने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देकर देवभूमि के लिए कुछ हटकर करना चाह रहे हैं।
दिशांत कपिल ने बताया कि कुछ दिन पहले दाड़ी के निकट शिवनगर में साउंड ऑफ रिवर नाम से नया होम स्टे भी खोला है। ऐसा ही एक नया होम स्टे वह बीड़ में भी खोलने जा रहे हैं। गौर रहे कि भाजपा नेता, एवं लेखक दिशांत कपिल ने हाल ही में दि अर्बन मोंक नाम से किताब लिखी है।
दिशांत कपिल ने बताया कि गीता के सभी 18 अध्यायों के आधार पर लिखी गई पुस्तक में सब कुछ सरलता से समझाया गया है। दिल्ली में पढऩे वाले दिशांत कपिल मूल रूप से हिमाचली हैं। यह किताब अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध है।