दिल्ली के जवाहर लाल
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सीपीएसएफआई दूसरी राष्ट्रीय सीपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई। जिसमे 100m, 200m, 400m, 1500m, सोर्टपुट, जेवलीन थ्रो, क्लब थ्रो जैसी खेलों मे देश के राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें हिमाचल के 6 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। इसमें सूर्योदय चेरिटेवल ट्रस्ट (ठेहड़-खनियारा) के धावक साहिल ने कांस्य पदक झटका।
हिमाचल के हमीरपुर से आदित्य देहरा के अभिषेक मंडी के उमेश ओर सूर्योदय चेरिटेबल ट्रस्ट (धर्मशाला) के साहिल ,अंचित ओर नितीश ने भाग लिया। कोच सचिन जी ने कहा अगर इन बच्चों को सरकार की तरफ से सेंटर खोलने ओर चलाने के लिए मदद की जाए तो हिमाचल के बच्चों को निखारने का मौका मिलेगा ओर काफी मैडल्स आएंगे ओर लोगों में बच्चों की तरफ नजरिया बदलेगा। साहिल की माँ ने कहा की वह इस से बहुत खुश है। केरला स्टेट इस बार भी सर्व श्रेष्ठ की ट्रॉफी दूसरी बार ले गये ।