मोनिका शर्मा, धर्मशाला
शिक्षा विभाग से दसवीं और जमा दो में पास हुए मेधावियों के लिए राहत भरी खबर है। सत्र 2022 में मैट्रिक और प्लस टू करने वाले मेधावियों को स्मार्ट फोन शीघ्र मिलने के आसार बन गए हैं। सब ठीक रहा, तो बिलासपुर में पांच अक्टूबर को मोदी की रैली के बाद कुछ दिन में ये स्मार्ट फोन छात्रों को दिए जाएंगे। शिक्षा निदेशक डा अमरजीत शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि छात्रों को ये स्मार्ट फोन कोड आफ कंडक्ट लगने से पहले बांट दिए जाएं।
हिमाचल में हजारोंं छात्र पिछले काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा सुरेश कुमार सोनी पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड की ओर से औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। अब विभाग के निर्देशों का इंतजार है। इसी तरह डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन धर्मशाला की ओर से बताया गया है कि स्मार्ट फोन आ गए हैं। बांटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब सिर्फ विभाग की हरी झंडी का इंतजार है।
अकेले कांगड़ा जिला में 1800 से ज्यादा छात्रों को ये स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। मौजूदा समय में मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों में चिंता का बड़ा कारण यह है कि चुनावी साल होने के कारण कहीं कोड आफ कंडक्ट न लग जाए। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए आगामी कुछ समय में आचार संहिता की बातें कही जा रही हैं।
यही कारण है कि हजारों छात्रों से जुड़े इस मसले पर पूरे प्रदेश की नजर है। गौर रहे कि इस बार शिक्षा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा है। दसवीं रिजल्ट में टॉप 10 रैंक में 67 लड़कियां और 11 लडक़े रहे हैं। इसी तरह 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा है। जमा दो की परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। इनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं। 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं।
विभाग की तरफ से छात्रों को स्मार्ट फोन देने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश सरकार से इस बारे में बात कुछ दिन के भीतर बात की जाएगी, जैसे ही निर्देश मिलेंगे, उसी के आधार पर मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन बांट दिए जाएंगे
डा .अमरजीत शर्मा, शिक्षा निदेशक