ट्रैंकिग पर निकले पर्वातारोही के शव को गलेश्यिर की दरार से बाहर निकाल लिया गया है। चंद्रभागा-13 चोटी के ग्लेशियर में 16 जून को वेद व्यास निवासी धारवाड़ (कर्नाटक) गिर गया था जिसे निकालने के लिए उस समय रेस्क्यू अभियान भी चलाया गया था लेकिन खराब मौसम में यह पूरा न हो सका ।
मृतक पर्वतारोही की पहचान वेद व्यास निवासी धारवाड़ (कर्नाटक) के रूप में हुई है। जून महीने में कुछ पर्वतारोही सीबी-15 चोटी की ओर गए थे। पर्वतारोहण के दौरान 16 जून को वेद व्यास हिम दरार में गिर गए थे। मौसम खराब होने की वजह से उनका पता नहीं चल पाया।
इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली और लाहौल पुलिस की रेस्क्यू टीम भी मौके पर गई, लेकिन शव नहीं निकाला जा सका। वहीं अब अब परिजनों के आग्रह पर रेस्क्यू टीम सीबी-13 चोटी पर पहुंची ।
इस दौरान शव बाहर निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा। फिर आठ घंटे करीब 17 किलोमीटर पैदल उठाकर शव को सडक़ तक पहुंचाया गया। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि शव को कुल्लू शवगृह में रखा गया है।