तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु
तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा की दीर्घायु के लिए बुधवार को मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में देश के कोने-कोने से बौद्ध अनुयायी, बौद्ध भिक्षुओं व निर्वासित तिब्बतियों ने भाग लिया। अपने धर्मगुरु की दीर्घायु की कामना करते हुए तिब्बती समाज ने प्रार्थना सभा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निर्वासित तिब्बती युवा तेन्जिन लोबसंग का कहना था कि विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन तिब्बती समाज के लिए धार्मिक व राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
निर्वासित तिब्बतियों को निर्वासन में रहते हुए धर्मगुरु दलाईलामा से उम्मीद है, कि जब तक दलाईलामा हैं, तब तक निर्वासित तिब्बती खुद को सिक्योर महसूस करेंगे। निर्वासित तिब्बती मानते हैं कि दलाईलामा जितना लंबा जीवन व्यतीत करेंगे, उतने समय के लिए वे सिक्योर रहेंगे। लोबसंग ने कहा कि विशेष प्रार्थना सभा में दलाईलामा ने कहा है कि वे स्वस्थ हैं और रेसलिंग कर सकते हैं, यह सुनकर निर्वासित तिब्बती बेहद खुश हैं।