धर्मशाला : ढगवार गांव में बागबानी विभाग के कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी डायरेक्टर हार्टीकल्चर डा कमलशील नेगी व ग्रामीण
धर्मशाला- विकास खण्ड धर्मशाला के ग्राम पंचायत ढगवार के मंदल गाँव में राष्ट्रीय आम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागवानी विभाग जिला काँगड़ा के उप-निदेशक डॉ कमल शील नेगी ने कहा कि जिले में 21500 हेक्टर क्षेत्र में आम कि खेती की जाती है जिसमें लगभग 20000 मीट्रिक टन उत्पादन होता है। प्रदेश में आम की प्रति हेक्टर उत्पादकता 1 मीट्रिक टन है। देश के अन्य राज्यों 8 तुलना में बहुत कम है लेकिन विभाग जिले में आम का उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने बागबानों को बागबानी विभाग की योजनाओं व नई तकनीक से जुडऩे का आह्वान किया।
किसानों के लिए विभाग द्वारा आम की विभिन्न किस्मों को प्रदर्शित किया गया तथा इस अवसर पर आम की खेती के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई और किसानों को आम के पौधे भी वितरित किए गए। विषय वाद विशेषज्ञ (मुख्यालय) डॉ सरिता शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उद्यान विभाग के अधिकारी विषय वाद विशेषज्ञ धर्मशाला डॉ परवेश शर्मा , सहायक उद्यान विकास अधिकारी लेख राज धीमान, कपूर चंद उद्यान प्रसार अधिकारी उपस्थित थे।