खबर आज तक

Himachal

ड्रीम 11 में एक करोड़ जीतकर मंडी के एक किसान के बेटे की चमकी किस्मत

featured

ड्रीम 11 में एक करोड़

किस्मत जब जागती है, तो पल भी नहीं लगता। ऐसा ही हुआ है करसोग (मंडी) से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव कुट्टी निवासी व्यापारी युवा वीर सिंह के साथ, जिन्हें ड्रीम 11 ने रातोंरात करोड़पति बना दिया है। वीर सिंह ने ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ रुपए जीते हैं। वीर सिंह जो कि कुछ वर्ष पहले टैक्सी चलाने का कार्य पर्यटक स्थलों पर करते थे, हाल ही के वर्षों में करसोग में स्पेयर पार्ट आदि का काम शुरू किया और बचपन से ही क्रिकेट के प्रति शौक होने वाली स्थिति में ड्रीम 11 में टीम बनाने का रिस्क लेते हुए खेल में शामिल हुए, तो रातोंरात करोड़पति बनने का मौका मिल गया।

आसपास के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि वीर सिंह को ड्रीम 11 ने रातोंरात करोड़पति बनने का मौका दे दिया है, तो बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। पूरा परिवार पूरी रात एक पल के लिए भी सो नहीं पाया और एक करोड़ पर मिलने वाली स्थिति में यदि यह कहा जाए कि अचानक धन के देवता कुबेर ने अपनी सारी कृपा वीर सिंह पर बरसा दी है तो शायद गलत नहीं होगा, परंतु इसी के साथ सतर्क भी होना होगा कि हजारों लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने ऐसे खेल पर पैसा खर्च किया होगा, परंतु खाली हाथ रहे होंगे। वीर सिंह की पत्नी ने बताया कि लगभग 11:30 बजे रात्रि जब उनके पति द्वारा अचानक खुशी से शोर डालते हुए बताया गया कि वह 1 करोड़ रुपए ड्रीम 11 में जीत गया है, तो कुछ देर के लिए तो विश्वास ही नहीं हो पाया और जब जीतने संबंधी नोटिफिकेशन पूरे तथ्यों सहित आई, तब पूरे परिवार ने खुशी का इजहार करना शुरू किया।

वीर सिंह के पिता दुर्गादास ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। कुछ वर्ष पहले मजदूरी करके परिवार को पालने का काम किया। हमेशा मेहनत के रास्ते चलते हुए आगे बढ़े हैं और एक करोड़ रुपए की राशि संबंधित परिवार के लिए बहुत बड़े मायना रखती है। वीर सिंह के बड़े भाई ने बताया कि वह भी ड्रीम 11 रात को एक साथ खेल रहे थे। यह बहुत खुशी की बात है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top