खबर आज तक

Himachal

डीएलएड कोर्स के लिए इस बार पिछले साल की अपेक्षा करीब आठ हजार आवेदन कम

डीएलएड कोर्स 

दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) कोर्स के लिए इस बार पिछले साल की अपेक्षा करीब आठ हजार आवेदन कम आए हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास 23 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे थे। इस बार मात्र साढ़े 15 हजार आवेदन आए हैं। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष डीएलएड के दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाता है।

प्रवेश परीक्षा के अलावा प्रदेश भर में सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों की करीब 2500 सीटें भरने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया भी करवाई जाती है, लेकिन अब डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो वर्ष 2021-23 के लिए बोर्ड के पास करीब 20 हजार आवेदन पहुंचे थे। इनमें 1874 आधे-अधूरे आवेदनों को रद्द किया गया था, जबकि 18197 अभ्यर्थियों को बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी किए थे।

शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए बोर्ड के पास 23057 आवेदन पहुंचे थे। इनमें 2676 आवेदनों को बोर्ड ने रद्द किया था। शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए बोर्ड के पास 15618 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें भी 2408 आधे-अधूरे आवेदनों को बोर्ड ने रद्द किया है। बताया यह भी जा रहा है कि अभ्यर्थी डीएलएड करने में इसलिए भी रुचि नहीं दिखा रहे, क्योंकि जेबीटी अध्यापकों की भर्ती में बीएड धारकों को भी अधिकृत किया गया है, जबकि डीएलएड के लिए योग्यता 12वीं रखी गई है, जो डीएलएड करने के बाद बीएड धारकों की डिग्री के आगे कम साबित हो रही है। इसके चलते अभ्यर्थी डीएलएड करने से मुंह मोड़ रहे हैं।

दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी (डीएलएड) कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनों की संख्या लगातार कम हो रही है। शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए बोर्ड के पास 15618 आवेदन पहुंचे थे। इनमें भी 2408 आवेदन आधे-अधूरे पाए जाने पर रद्द किए गए हैं। डीएलएड करने से अभ्यर्थियों का रुझान कम हुआ है। – डॉ. विशाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top