डिपुओं में गड़बड़ी
चंबा: अब जिला चंबा में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से उचित मूल्य की दुकानों में औचक्क निरीक्षण किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार व निदेशालय की ओर से विभागीय अधिकारियों के टारगेट भी फिक्स कर दिए गए हैं। ऐसे में अपने निर्धारित लक्ष्य के तहत डिपुओं की पड़ताल की जाएगी।
इतना ही नहीं हर तीन माह में कुल की गई जांच का रिव्यू भी किया जाएगा। ऐसे में अब उचित मूल्यों की दुकानों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाएगी। डिपुओं में होने वाली गड़बड़ी व अनियमिताओं को रोकने के लिए विभाग ने नए टारगेट सैट किए हैं। इसमें प्रत्येक माह डिपुओं का एक बार औचक्क निरीक्षण जरूर किया जाएगा।
ऐसे में अब विभागीय टीम कभी भी सस्ते राशन की दुकान में जांच के लिए पहुंच जाया करेगी। टारगेट के अनुसार जिला चंबा में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एक महीने में पांच डिपुओं में दस्तक देंगे और तीन महीनों में 15 डिपुओं का निरीक्षण करेंगे।
वहीं इंस्पेक्टर द्वारा कुल 1104 डिपुओं का निरीक्षण किया जाएगा। विभाग की ओर से डिपुओं में होने वाली गड़बडी को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
उधर, जिला खाघ आपूर्ति नियंत्रक चंबा पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से यह फैसला पहली बार लिया गया है। इसमें हर अधिकारी को अपने-अपने टारगेट सौंपे गए है। पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि डिपुओं में ग्राहकों को तय सामग्री समय पर और पूरी मात्रा में मिले और डिपोधारक कोई गड़बड़ी या अनियमितता न बरते इसके लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। यदि काई डिपो धारक किसी गडबड़ी में शामिल पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोगों से भी से ही गुजारिश है कि यदि कोई डिपो धारक गड़बड़ करता पाया जाए और उस से संबंधित कोई शिकायत हो तो तुरंत खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचित करें। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। -एचडीएम