खबर आज तक

Himachal

डाक विभाग ने बचत खातों पर बढ़ाया ब्याज

Featured

डाक विभाग 

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

डाक विभाग ने साल 2022-2023 की वित्तीय तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इसके तहत कई बचत योजनाओं में ब्याज दर को बढ़ाया गया है। चौथी तिमाही में घोषित दरों में सेविंग पर चार प्रतिशत ब्याज दर्शाया गया है। इसी तरह एक साल की बचत में योजना में 6.6 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई है। दो साल के लिए सावधि जमा पर यह परसेंटेज 6.8 प्रतिशत रखी गई है। तीन साल सावधि जमा पर यह दर 6.9 प्रतिशत तय हुई है। पांच साल की सावधि जमा पर यह दर 7 प्रतिशत तय हुई है। मासिक आय योजना की बात करें, तो इस पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तय हुई है। इसमें योजना की अवधि पांच साल है। सार्वजनिक भविष्य निधि पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रखी गई है। अकेले धर्मशाला डाक मंडल की बात करें, तो यहां पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खाते खुले हैं।

डाक मंडल धर्मशाला के अधीक्षक सुरेंद्र पाल ने बताया कि विभाग की योजनाओं का रिटर्न निश्चित और गारंटीकृत हैं। इनमें से कुछ योजनाएं जैसे एनएससी, एससीएसएस, पीपीएफ आदि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत कर बचत लाभ भी प्रदान करती हैं। बढ़ी हुई ब्याज दरों के कारण धर्मशाला मण्डल में वितीय वर्ष 2022 2023 के चौथी तिमाही में अभी तक 47.713 डाकघर बचत बैंक के खाते खोले गए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-2022 की समान अवधि की तुलना में केवल 18,868 डाकघर बचत बैंक खाते खोले गए थे। यह खाता खोलने की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वितीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही खोले गए खातों की संख्या में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 152 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। यह लोगों के भारतीय डाक विभाग की वित्तीय सेवाओं और उत्पादों में भरोसे और विश्वास का परिणाम है। डाक विभाग ने चौथी तिमाही में भी ग्राहकों का भरोसा जीतने का प्रयास किया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top