टेट परीक्षा
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला आठ विषयों टीजीटी (आर्टस, मेडिकल, नॉन मेडिकल), जेबीटी , भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टैट परीक्षाओं का आयोजन कर रहर है जिसका शेडयूल जारी कर दिया गया है। इन आठ विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देशों के लिए संयुक्त प्रोस्पैक्ट एवं ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक बोर्ड की बैवसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। जिसके माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमन्त्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के उपरांत कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
बिना बिलम्ब शुल्क आवेदन करने की तिथि 30 अक्तुबर तक होगी तथा 300 रूपए की लेट फीस के साथ 31 अक्तुबर से 2 अक्तुबर तक आवेदन किया जा सकता है। दस्तावेजों केो लेकर किसी प्रकार का संशोधन 3 से 6 नवंबर तक हो सकता है तथा एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
बताते चलें कि जेबीटी टेट परीक्षा को आयोजन 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 तथा शास्त्री टेट का आयोजन इसी दिन दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा। टीजीटी नॉन मेडिकल टेट परीक्षा को आयोजन 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 तथा भाषा अध्यापक की टेट परीक्षा का आयोजन इसी दिन दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा।
टीजीटी आर्टस टेट परीक्षा को आयोजन 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 तथा टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा का आयोजन इसी दिन दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा। पंजाबी की टेट परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 तथा उर्दू की टेट परीक्षा का आयोजन इसी दिन दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा।
इस साल सामान्य कैटागिरी तथा इसके उपवर्गो के लिए प्रोस्पेक्टस को मूल्य 800 जबकि एससी, एसटी आदि के लिए मूल्य 500 रूपए निर्धारित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के सचिव मेजर विशल शर्मा ने बताया कि
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्प से पेमेंट गेटवे के लिंक पर जाकर शुल्क जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकृत नहीं होगा।
गत वर्ष की भांति यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाईन आवेदन न कर सके तो वह लेट फीस 300 रूपए के साथ निर्धारित तिथियों के उपरांत आगामी तीन दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
यदि किसी अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई आ रही हो तो इसके लिये बोर्ड के दूरभाष 10 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते हैं।