धर्मशाला : हर साल पांच सितंबर का दिन गुरुजनों के लिए समर्पित होता है। टीचर्ज डे पर उन गुरुजनों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने समाज में हटकर काम किया होता है। इन्हीं गुरुजनों में से एक नाम है श्रीमति राजकुमारी। धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत बगली गांव की रहने वाली राजकुमारी बीईईओ पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। निर्धन एवं जरूरतमंद छात्रों के लिए हमेशा आर्थिक मदद करने वाली राजकुमारी रिटायरमेंट के बाद भी निस्वार्थ भाव से अपने काम में जुटी हुई हैं।
वह क्षेत्र के कई छात्रों को घर में पढ़ाती हैं। साथ ही निर्धन छात्रों की फीस से लेकर यूनिफार्म में भी सहयोग करती हैं। टीचर्ज डे पर धर्मशाला में लायंस क्लब ने एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया। साल 1948 में जन्मी राजकुमारी की पहली पोस्टिंग दियोल स्कूल में हुई थी। उसके बाद उन्होंने बैजनाथ, झियोल, ढगवार, कल्याड़ा, मेहरना,इच्छी, मनेई, नेरटी व बंडी आदि पाठशालाओं में सेवाएं दी हैं। उसके बाद वह बीईईओ पद से रिटायर हुई हैं।