टांडा से लापता
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
डाक्टरी की पढ़ाई के दबाब में मेडिकल कॉलेज टांडा से लापता हुए एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को आखिर पुलिस ने ढ़ूंढ़ निकाला। ये छात्र दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में मिला। वीरवार को पुलिस ने इस छात्र को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बताते चलें कि करीब तीन दिन पहले इस प्रशिक्षु डॉक्टर के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थाना कांगड़ा में दर्ज की गई थी।
इसके बाद लापता युवक का फोन स्विच ऑफ होने की वजह से सीसीटीवी फूटेज तथा कांगड़ा में उसके इस्कॉन मंदिर में अक्सर जाने की लीड के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश की तथा आखिरकार बुधवार रात को युवक को इस्कॉन मंदिर दिल्ली में तलाश लिया।
पूछताछ में सामने आया कि जिला कुल्लू का ये युवा डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं करना चाहता था। इसके चलते वो लगातार डिप्रेशन में था तथा इसी के चलते वो टांडा से गायब होकर दिल्ली जा पहुंचा। वहीं वीरवार को पुलिस ने लापता हुए युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
उधर, डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा नें मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन दिन पहले एक प्रशिक्षु डॉक्टर के मेडिकल कॉलेज टांडा से लापता होने की रिर्पोट दर्ज हुई थी तथा इनपुट के आधार पर उसे दिल्ली के इस्कॉन मंदिर से तलाश कर उसके घरवालों के हवाले कर दिया गया है।