खबर आज तक

Himachal

टांडा अस्पताल में दो मरीजों का सफल प्रत्यारोपण कर नया जीवनदान दिया

Featured

टांडा अस्पताल 

डा. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में दो मरीजों को नया जीवन दान मिला। टांडा अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी विशेषज्ञ डा. मुकुल भटनागर व डा. रंजन शेट्टी विभागाध्यक्ष मणिपाल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बंगलुरु तथा उनकी टीम ने बाएं अलिंद उपांग बंद करने का उपकरण प्रत्यारोपण कर दो मरीजों को नया जीवन दान दिया। हिमाचल प्रदेश में इस तरह का पहला बाएं अलिंद उपांग बंद करने का उपकरण प्रत्यारोपण किया गया।

इससे पहले उत्तरवर्ती राज्यों में जम्मू-कश्मीर व दिल्ली के बाद हिमाचल प्रदेश तीसरा ऐसा राज्य बना है, जहां इस तरह का सफल प्रत्यारोपण किया गया है। मरीज 57 वर्षीय प्रमिला रामनगर बारी कलाम जिला कांगड़ा की रहने वाली हैं और काफी समय से गुर्दारोग व डायलिसिस पर चल रही थी, उन्हें ह्रदय रोग की वजह से पसाघात होने की प्रबल संभावना बन गई थी, लेकिन ह्रदय रोग विभाग ने उनके बाएं अलिंद उपांग बंद करने का उपकरण प्रत्यारोपण कर उन्हें नया जीवन दान दिया। वहीं दूसरे मरीज 72 वर्षीय नंद लाल टिकरी रुद्र महादेव जिला हमीरपुर से ताल्लुक रखते हैं और ह्रदय रोग से पीडि़त थे।

श्रेष्ठतम दवाइयों के बाबजूद रक्तस्राव से ग्रसित थे, इनके जीवन को बचाने का एकमात्र उपाय लेफ्ट एट्रियल एपेंडेजेज ऑक्लूजन प्रोसीजर ही बचा था और टांडा अस्पताल का ह्रदय रोग विभाग भी इसमें अपना श्रेष्ठ देने में सफल रहा और हिमाचल को गौरवान्वित भी किया इससे पहले हिमाचल में इस तरह का प्रत्यारोपण नहीं किया गया था। हालांकि इस तरह के प्रत्यारोपण का निर्णय लेना इतना आसान नहीं था, परंतु डा. मुकुल भटनागर व उनकी टीम ने दूरगामी निर्णय लेने के उपरांत शनिवार को इन दोनों मरीजों का सफल प्रत्यारोपण कर नया जीवनदान भी दिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top