जेबीटी बेरोजगार संघ
जेबीटी बेरोजगार संघ ने शिमला के चोडा मैदान में रैली का आयोजन रखा था जिसमे पूरे प्रदेश के सभी जिलों से जेबीटी इकठा हुए थे , और अपना धरना प्रदर्शन किया जेबीटी प्रशिक्षुओ का कहना था कि अभी हाल ही में हुई जेबीटी बैच वाइज भर्ती का परिणाम न निकाला जाए क्योंकि इसमें बी एड धारको को भी शामिल किया गया है यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने कहा कि जेबीटी की भर्ती में बी एड धारको को शामिल करने से जेबीटी के हको को छीना जा रहा है क्योंकि यह मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और जिसका निर्णय कभी भी आ सकता है तो तब तक सरकार को बी एड वालो को जेबीटी भर्ती से बाहर रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग फेक ETT डिमोला धारक हैं जो जम्मू कश्मीर से फर्जी डिप्लोमा लेकर आए हैं और हिमाचल मे जेबीटी की भर्ती में शामिल होकर जॉब हासिल कर रहे है सरकार को इनके भी डिप्लोमा की जांच करनी चाहिए और जितने भी फर्जी डिप्लोमा धारक है उन्हें जेबीटी से बाहर किया जाए । जेबीटी प्रशिक्षु भारी मात्रा में चोड़ा मैदान पर इकठे थे । जेबीटी प्रशिक्षुओ के कहने पर मुख्यमंत्री जी चोड़ा मैदान पहुँचे ओर जेबीटी वालो की समस्या को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता तब तक कोई नीति बनायी जाएगी ओर जेबीटी के साथ अन्याय नही होने देंगे और इस आश्वासन से प्रदेश भर के जे बी टी साथियो मे उम्मीद जगी है कि भर्ती प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से शुरु होगी
प्रदेश अध्यक्ष मोहित ठाकुर व राष्ट्रीय उप सचिव/ प्रवक्ता घनश्याम नेहरटू ने सभी जेबीटी प्रशिक्षुओं का धन्यवाद किया कि वह अपने हको के लिए इतने दूर दूर से शिमला आए ,ओर उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर इस तरह की एकता दिखाने की जरूरत पड़ी तो जेबीटी साथी पीछे नही हटेंगे।