जेओए आईटी पेपर लीक
कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में विजिलेंस जल्द ही और एफआईआर दर्ज करेगी। विजिलेंस की एसआईटी अभी कई पोस्ट कोड की परीक्षाओं की जाच कर रही है। जेओए आईटी पेपर लीक मामले में विजिलेंस तीन पोस्ट कोड की परीक्षाओं में सरकार से अनुमति मिलने के इंतजार में है। प्रदेश सरकार से अनुमति मिलते ही विजिलेंस जेओए आईटी 817, जेई सिविल और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल के पोस्ट में एफआईआर दर्ज करेगी।
विजिलेंस इन तीन पोस्ट कोड की परीक्षा में एफआईआर दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी है। सरकार से इन पोस्ट में एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मिलेगी, तो विजिलेंस तीनों परीक्षाओं में एफआईआर दर्ज करेगी। पेपर लीक मामले में अधिकतर पोस्ट कोट की जांच से आयोग के सचिव के तार जुड़ रहे हैं। विजिलेंस अब तक दर्ज की गई कुछेक एफआईआर में आयोग के सचिव का नाम शामिल किया है। पेपर लीक मामले में विजिलेंस की जांच पोस्ट कोड 817, जेई सिविल और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल की जांच में कई अहम साक्षय मिले हैं। विजिलेंस की जांच में पता चला है कि आयोग के कर्मचारियों के कई रिश्तेदारों ने इन पोस्ट कोड की परीक्षा पास की है।
सरकार से अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस इन साक्षय के आधार पर जल्द ही पेपर लीक मामले में तीन और अलग से एफआईआर दर्ज करेगी। विजिलेंस ने अभी तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई विभिन्न पोस्ट कोड की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले छह अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। दो चार्जशीट दायर विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की जेओएआईटी पोस्ट कोड 965, पोस्ट कोड 962 सचिवालय लिपिक, पोस्ट कोड 939, जूनियर एडिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 819 में एफआई आर दर्ज की हैं। पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ दो चार्जशीट दायर कर दी है।