जून दहलीज पर
हिमाचल में पिछले दिनों से खराब मौसम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। साथ ही ठंड भी बढ़ गई है। सोलन तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी गर्जना के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में मई के अंतिम दिनों में भी शीतलहर एक बार फिर लौट आई है।
लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए देखा गया। उधर, कांगड़ा में भी यही आलम है। जून माह दस्तक देने वाला है, लेकिन सर्दी जनवरी फरवरी की तरह सता रही है। इन दिनों पसीने छूट जाते थे, लेकिन अब ठंड सताने लगी है। लेकिन इस वार नान स्टाप पानी की सप्लाई मिल रही है। आसमानी बिजली व गर्जन के साथ बीती रात से बारिश का दौर जारी है तथा ठिठुरन का एहसास हो रहा है।