जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं सार्वजनिक वितरण कमेटी की बैठक वीरवार को एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में कार्यरत 1118 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह सितम्बर, 2022 से माह मार्च, 2023 तक 1,4994,00508 रूपये की आवश्यक खाद्य वस्तुए राशन कार्डों पर उपलब्ध करवाई गई हैं। उक्त अवधि के दौरान जिला में कुल 3742 निरीक्षण किए गए जिनमें 21 मामलों में चेतावनी दी गई है तथा 140 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर 6,53,759 रुपए का जुर्माना किया गया। इस दौरान 12 घरेलू एलपीजी सिलेंण्डर भी जब्त कर 6000 रूपये जुर्माना किया गया तथा प्रतिबंधित पोलीथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों को 53000 रूपये का जुर्माना किया गया। इस अवधि के दौरान विभिन्न खाद्यान्नों / विनिर्दिष्ट वस्तुओं के 208 नमूने एकत्रित करने के उपरान्त विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए, जिनमें से मन्दम आटा 1 नमूना निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सही पाया गया व दोषों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए 20000 हजार रुपये जुर्माना किया गया। जिला में कार्यरत 36 गैस एजेंसियों के पास कुल 565479 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरक कमेटी द्वारा 8 उचित मूल्यों की दुकान आवंटित करने का निर्णय लिया गया तथा 24 स्थानों पर नई उचित मूल्य की दुकानों खोलने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। एडीसी ने निर्देश दिए गए कि विभाग उचित मूल्य की दुकान में आवश्यक विनिर्दिष्ट वस्तुए समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे ताकि राशनकार्ड धारको को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े तथा खाद्यान्नो की गुणवत्ता पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए।