दिल्ली: हिमाचल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के तीसरे दौर की बैठक के लिए प्रदेश के आला नेता दिल्ली में जुट चुके हैं।. 7 अक्टूबर को होने वाली बैठक से पहले हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. सुक्खू ने कहा कि पहले हुई बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, उन्हें फोन कर बता दिया गया है. साथ ही उन्हें प्रचार में जुटने के लिए कह दिया गया है. अब इन टिकटों की केवल औपचारिक घोषणा ही बाकी रह गई है.
दिल्ली में पत्रकारों के सवाल पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल भाजपा की टिकट घोषणा का इंतजार करना भी कांग्रेस पार्टी की रणनीति में शामिल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सर्वे के आधार पर टिकट दिए जा रहे हैं. केंद्रीय आलाकमान के साथ प्रदेश स्तर पर भी सर्वे कराए जा रहे हैं. सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएंगी.