खबर आज तक

Himachal

जितेंद्र शर्मा की एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्ति पर मुख्य मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जी का आभार जताया 

Featured

जितेंद्र शर्मा

काँगड़ा ज़िला से जितेंद्र शर्मा अधिवक्ता की एडिशनल एडवोकेट जनरल की नियुक्ति करने पर माननीय मुख्य मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जी का आभार व्यक्त किया , जिन्होंने संगठन से जुड़े हुए एक आम कार्यकर्ता को प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन किया । जितेंद्र शर्मा लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे है । वर्तमान में जितेंद्र शर्मा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर कार्यरत रहे हैं ।

हिमाचल प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवोलमेंट कारपोरेशन के वाईस चेयरमैन श्री विशाल चम्ब्याल , हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर एवम् ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री संजय सिंह चौहान , प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवम् पूर्व महापौर धर्मशाला श्री देविंद्र जग्गी , प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री पुनीत मल्ली , नागेश्वर मनकोटिया , वीरेंद्र कटोच , धर्मशाला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री विजय इंद्र करन , पूर्व पी सी सी दिग्विजय पुरी ,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्री राजीव मेहरा , राजीव महाजन ,प्रदेश ओ बी सी प्रवक्ता श्री सुनील चौधरी , ज़िला कांग्रेस कमेटी के उप प्रधान श्री सुरेश पप्पी , श्री राकेश राणा महासचिव ज़िला कांग्रेस कमेटी , पार्षद सविता कार्की , नीनू शर्मा , अनुराग स्पीडी, स्वर्णा , पूर्व मीडिया प्रदेश पेनलिस्ट डॉक्टर स्वतंत्र महाजन , इंटक के ज़िला प्रधान जगरूप सुखवाल , अनुज यूथ कांग्रेस ब्लॉक धर्मशाला के कार्यकारी प्रधान , अभीसेख केशव एन एस यू आई धर्मशाला ब्लॉक के उप प्रधान आदि कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जी का आभार व्यक्त किया , जिन्होंने काँगड़ा ज़िला को इतना मान सम्मान दिया ।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top