खबर आज तक,जवाली
उपमंडल जवाली में शनिवार को सुबह हुई जोरदार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निकासी नालियां बन्द होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहा। कैहरियां चौक पर अंडरग्राउंड निकासी नाली बन्द होने के कारण पानी सड़क पर खड्ड के माफिक बहा। बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। बारिश के कारण ल्हासे गिरने से जवाली-नगरोटा सूरियां मार्ग अवरुद्ध हो गया। हवाल, बढ़ेला सहित अन्य स्थानों पर ल्हासे गिरने से मार्ग बंद हो गया तथा सरकारी व निजी बसों सहित अन्य चौपहिया व दोपहिया वाहन फंस गए। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। बाद में लोक निर्माण विभाग को सूचित किया गया तथा विभाग ने जेसीबी को ल्हासा उठाकर मार्ग को खोलने के लिए भेजा। स्कूली बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे। बच्चों की यूनिफार्म सहित शूज व बैग गीले हो गए। अधिकतर बच्चे तो भीगने के कारण घरों को वापिस चले गए। बारिश के कारण देहर खड्ड सहित अन्य खड्डों व नालों में पानी उफान पर रहा। देहर खड्ड का पानी दोनों किनारों को छूता हुआ निकला। काफी लोग पुल पर पानी का नजारा देखने के लिए पहुंच गए। बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि कैहरियां चौक पर अंडरग्राउंड निकासी नाली को खुलवाया जाए तथा कैहरियां चौक से लब की तरफ निकासी नालियां बनाई जाएं ताकि बारिश का पानी सड़क पर न बहे और कोलतार को नुकसान न पहुंचे।
विभागीय अधिशाषी अभियंता जगतार सिंह के बोल:
लोक निर्माण विभाग जवाली के अधिशाषी अभियन्ता जगतार सिंह ने कहा कि अंडरग्राउंड निकासी नाली को हाल ही में खुलवाया गया था लेकिन कूड़ा-करकट के फंसने से यह बार-बार बन्द हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसको दोबारा खुलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध हुए मार्ग को जेसीबी लगाकर खुलवा दिया गया है।