जवाली के चलवाड़ा
जवाली के चलवाड़ा में पकड़ी गई नशे की खेप के मामले में वांछित आरोपी को कठुआ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रविवार को जवाली न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया र्है। पुलिस थाना जवाली के तहत 17 मई को चलवाड़ा में सुरिंदर पाल उर्फ साहिल के घर से 59.54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपी सुरिंद्र पाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया था कि नशे की खेप कठुआ (जेएंडके) के सन्नी उर्फ कराटी से खरीदी थी। इसके बाद नूरपुर पुलिस जिला की टीम ने सन्नी उर्फ कराटी पुत्र अजीत कुमार निवासी चक द्रभाखान तहसील व जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सन्नी काफी समय से हिमाचल में हेरोइन की सप्लाई कर रहा था। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि आरोपी सन्नी को तीन दिन की पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।