जलवाहक
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ ने आंदोलन को तेज करते हुए बुधवार को क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल दिया है। बताते चलें कि 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके जलवाहकों के नियमित न होने पर उनका कहना है कि सरकार, प्रदेश के जलवाहको के नियमतिकरण को लेकर नोटिफिकेशन पर ध्यान दे ।
बताते चलें कि अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार, पिछले एक हफ्ते से क्रमिक अनशन पर थे तथा सरकार को 25 जुलाई तक मांगें पूरी करने का ज्ञापन दिया था। वहीं सरकार न तो उन्हें वार्ता के लिए बुलाया न ही उनकी मांगों को पूरा किया गया। इसके चलते उन्होंने अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
सुबह 10 बजे से बैठे जलवाहकों का कहना है कि सरकार ये न सोचे की हम कुछ नहीं करंगे। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि अगर सरकार 48 घंटो में कैबिनेट बैठक में हमारा हल कर देती है तो ठीक हैं ,नहीं तो हम 28 जुलाई सुबह 10 बजे के बाद जो भी कदम उठाएंगे उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।