चैत्र नवरात्रि
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
चैत्र नवरात्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। हिमाचल प्रदेश में चैत्र नवरात्र धूमधाम से मनाए जाते हैं। नवरात्रों में हिमाचल के मंदिरों में खूब रौनक रहती है। प्रदेश के साथ वाले राज्यों से भी श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचते हैं। इसी कड़ी में नवरात्र को लेकर कांगड़ा ब्रजेश्वरी माता मंदिर में रौनक है। दूर दूर से श्रद्धालु यहां माता देखने मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग बिरंगी सुंदर फूल मालाओं से सुसज्जित मंदिर शोभा बड़ा रहा है।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया गया है। बनी श्रद्धालुओं के लिए सोने बंदोबस्त किया गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। कांगड़ा मंदिर में सजी दुकानें अपनी और आकर्षित कर रही है यहां पहुंच रहे श्रद्धालु खूब खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों में माता की चुनरी और अष्टधातु से बनी मूर्तियां शोभा बढ़ा रही है और लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।