चिट्टे की ओवरडोज़ से युवक की मौत, तलाड़ा में पेश आया वाकया, मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
चिट्टे के सेवन से एक और युवक की मौत हो गई। नुरपुर थाना क्षेत्र के तहत तलाड़ा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सौरभ (23) निवासी तलाड़ा के रूप में हुई है। नूरपुर थाने में मृतक के भाई गौरव पठानिया पुत्र दलजीत सिंह निवासी तलाडा की शिकायत पर 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई सौरभ बद्दी में कंपनी में नौकरी करता था। नौ मार्च को वह घर आया था । दस मार्च को अपने दोस्तों की पार्टी में गया था। वहां पर दोस्त अनिल कुमार निवासी पंजासरा से चिट्टा लेने के लिए गया था और चिट्टे को पीने से उसके भाई की जान चली गई।
नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि
नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद भी मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। यह मामला पहले प्राथमिक स्तर पर सीआरपी 176के तहत पंजीकृत किया गया था। अब यह मामला आईपीसी 304 में स्थानांतरित कर दिया गया है। आरोपी अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सौरभ पठानिया पुलिस रिकार्ड में इस मामले में पहले से था।