खबर आज तक

Himachal

खुले बाजार में गेहूं-चावल बेचेगा एफसीआई, खाद्यान कीमतों को स्थिर रखने के लिए भारतीय खाद्य निगम की नई पेशकश

भारतीय खाद्य निगम

मंडी : भारतीय खाद्य निगम अब खुले बाजार में चावल और गेहूं बेचेगा। इसके लिए खरीददारों को ई-नीलामी की प्रकिया से गुजरना होगा। बाजार में खाद्यान की कीमतों को बढऩे से रोकने और स्थित रखने के लिए एफसीआई ने यह निर्णय लिया है। एफसीआई ने बाजार में नीलामी योजना के तहत साप्ताहिक आधार पर चावल ग्रेड-ए, फोर्टिफाइड चावल और गेहूं बिक्री की पेशकश की है। ई-नीलामी की सूचना हर शुक्रवार को जारी की जा रही है और हर बुधवार को ई-नीलामी आयोजित की जाती है। चावल ग्रेड ए की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 3100 रुपए, चावल एफ आरके के लिए 3173 रुपए, गेहूं एफ एक्यू 2150 रुपए तथा गेहूं यूआरएस 2125 रुपए प्रति क्विंटल अन्य लागू कर के साथ तय किया है।

एफसीआई के मंडल प्रबंधक काजल मंडल ने बताया कि जुलाई की शेष अवधि के लिए 21 तथा 28 जुलाई को निविदाएं जारी की जाएगी तथा ई-निविदा 19 व 26 जुलाई तथा दो अगस्त को आयोजित की जाएगी। नीलामी विंडो प्रात: 11 से दोपहर बाद दो बजे तक खुली रहेगी। मांगकर्ता खरीददार न्यूनतम दस मीट्रिक टन की मात्रा के लिए बोली लगा सकते हैं और एफ एक्यू यूआरएस गेहंू की एकल ई-नीलामी में एक साथ सभी डिपो की अधिकतम बोली मात्रा 100 मीट्रिक टन प्रति बोलीदाता से अधिक नहीं होगी। जबकि चावल एफआरके के लिए एक हजार मीट्रिक टन तक की बोली लगाई जा सकती है। सभी इच्छुक पार्टियां विभागीय वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-235329 पर संपर्क किया जा सकता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top