कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ तैयार की जा रही चार्जशीट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि चार्जशीट के डर से सरकार और मुख्यमंत्री बौखला गए हैं। सरकार की बुनियाद पूरी तरह से हिल गई है जिसके कारण सरकार के अंदाज और तौर तरीके भी बदल गए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट को लेकर सी. एम. जयराम ठाकुर धमकियां देने पर उतारू हो गए हैं। कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा भी चार्जशीट लाई थी लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तो कभी किसी को धमकी नहीं दी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार मुद्दों से भाग रही है । जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमने हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारी के मसले को उठाया है। महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है। सिलैंडर महंगा, पैट्रोल व डीजल महंगा हो रहा है। यहां जारी वक्तव्य में अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में डबल
इंजन का कोई लाभ नहीं हुआ है। यह सारी बातें जनता के समक्ष रखी जा रही हैं और जनता अब जागरूक हो चुकी है
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों के साथ धक्का किया जा रहा है, पैंशनर्ज का हक नहीं दिया जारहा है। हिमाचल प्रदेश में लगातार कर्ज के बोझ को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार जिस प्रकार से भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उससे देव भूमि का अपमान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की बेरोजगारी पर श्वेत पत्र जारी करे।