चामुंडा माता मंदिर में शुक्रवार से शुरू हो रहे श्रावण अष्ठमी नवरात्र के लिए प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 29 जुलाई से आठ अगस्त तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर हर आने जाने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे की पैनी नजर रहेगी तथा पुलिस बल तैनात रहेगा। नवरात्र के दौरान बड़े वाहनों को बड़ोई और डाढ में पार्किंग के लिए व्यवस्था की है। छोटे वाहनों की पार्किंग मंदिर परिसर के लंगर भवन के समीप व्यवस्था की गई है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीस होम गार्ड और आवश्यकता अनुसार पुलिस बल तैनात किया जाएंगे।
अन्य राज्यों की धार्मिक सस्थाओं द्वारा चलाए जाने वाले लंगरों के संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस बार 14 लंगर संस्थाओं द्वारा लंगर लगाए जाएंगे व छह जागरण पार्टियों द्वारा मां का जागरण लंगर भवन तथा ए डीवी हाल में करवाया जाएगा। प्रत्येक लंगर कमेटी से 15 हजार बतौर अग्रिम राशि जमा करवाई जाएगी तथा 750 रुपये सफाई के लिए प्रतिदिन के हिसाब से जमा करवाने होंगे। सफाई की व्यवस्था का जिम्मा पूर्व की भांति सुलभ शौचालय संगठन को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त 12 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कर दिए हैं।