कसौली/सोलन। परवाणू-पिंजौर बाईपास पर टिपरा के समीप चलती कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना में कार में सवार सभी सुरक्षित है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाया। कार में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। परवाणू पुलिस टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार जीरकपुर-शिमला नेशनक्ल हाईवे पांच पर परवाणू टोल टैक्स बैरियर के पास चंडीगढ़ से आ रही थी। कार में चार लोग सवार थे। जैसे ही कार HR49D -6828 टिपरा के समीप पहुंची तो अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठता देख कार में सवार सभी बाहर निकल आए और अपनी जान बचा पाए। देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। कार में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए। वहीं अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौक़े पर आकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार मे आग लगने के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि इससे पहले भी नेशनल हाईवे पांच पर कार में आग लगने के मामले आ चुके है। जिसमें मुख्य वजह वाहन की तकनीकी खामी ही सामने आई है। हालांकि इस मामले मे जांच के बाद ही आग लगने का मुख्य कारण सामने आएगा।