मोनिका शर्मा, धर्मशाला
हिमाचल को पंजाब से जोडऩे वाले चक्की पुल का काम जल्द शुरू होने वाला है। सोमवार को रुडक़ी और एनएचएआई की टीम ने कंडवाल का दौरा करके नए पुल की संभावना को तलाशा है। रुडक़ी के एक्सपर्ट दो माह के भीतर नए पुल को लेकर अपने सुझाव देंगे। उसके बाद नए पुल का काम शुरू हो जाएगा। टीम के दौरे से छनकर आई खबर के मुताबिक चक्की रेलवे पुल के पास एक चैकडैम बनाने का सुझाव भी दिया गया है। सब ठीक रहा, तो दो माह बाद काम शुरू हो जाएगा। मौजूदा समय में जिस पुल से गाडिय़ां गुजर रही हैं, उसे बाद में पठानकोट की तरफ से आने वाली गाडिय़ों के लिए रखा जाएगा, जबकी नया पुल हिमाचल से पंजाब जाने वाली गाडिय़ों के लिए होगा।
इससे पहले सोमवार को चक्की पुल का एनएचएआई व रुडक़ी आईआईटी की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान विशेषज्ञों की टीम ने चक्की सडक़ पुल को बचाने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। साथ ही नए पुल के डिजाइन पर भी सुझाव दिए। इस अवसर पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सूरजेवाला, आईआईटी रुडक़ी से प्रो चंद्र शेखर प्रसाद ओहजा, प्रो हरि प्रसाद ,एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह सहित कंपनी के ब्रिज डिजाइनर भी मैजूद रहे।
आईआईटी रुडक़ी के विशेषज्ञों ने चक्की सडक़ पुल व चक्की खड्ड का दौरा कर गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सबंधित अधिकारियों से पुल की स्थिति व चक्की खड्ड बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बाद में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने बताया कि चक्की सडक़ पुल के बचाव के लिए और यहां बनने वाले नए पुल पर विस्तृत चर्चा हुई है।
आईआईटी रुडक़ी के विशेषज्ञ दो माह में अपने सुझाव देंगे। इन्हीं सुझावों पर एनएचएआई यहां नया पुल बनाएगी। चक्की सडक़ पुल के बचाव के लिए उक्त टीम के सुझाव पर जल्द कार्य आरंभ किया जाएगा। यहां रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें आईआईटी की टीम ने रेलवे ब्रिज कर आगे एक चैक डैम बनाने का सुझाव दिया है ।