चंबा। ग्राम पंचायत पल्यूर में पिछले दो दिनों से रिहायशी क्षेत्र के इर्द-गिर्द डेरा डाले बैठे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। तेंदुए को चिकित्सीय परीक्षण के लिए वेटनरी अस्पताल लाया जा रहा है। बताते चलें कि 2 दिन पहले एक तेंदुए ने गोशाला में घुसकर चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया था।
इसी दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए को गोशाला में बंद करने के साथ ही वन विभाग को सूचित किया था, मगर तेंदुआ गोशाला के छेद से निकलकर भाग गया था। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने के साथ विभागीय टीम का पहरा बिठा दिया था। इसी दौरान तेंदुए के दोबारा से रिहायशी क्षेत्र में घुसते ही वन विभाग की टीम ने इसे ट्रेंकुलाइजर के जरिए बेहोश करके पकड़ लिया। तेंदुआ के पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।